![]()
PATOTSAV 2020

श्री श्री राधा माधव के 5 वे पाटोत्सव में ऑनलाइन भाग लेने के लिए आपका हार्दिक स्वागत। जानिए किस तरह लॉकडाउन की परिस्थिति में भी आप अपने घरों से ही उत्सव में भाग ले सकते हैं।
1. देखें लाइव चूर्णाभिषेक
हरे कृष्ण मंदिर के यूट्यूब चैनल पर लाइव दिखाया जायेगा वर्ष में एक बार होने वाला महा-चूर्णाभिषेक । इसमें सभी विग्रहों को एक साथ अभिषेक किया जाता है। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें HKMYoutube
2. राधा माधव को विशेष प्रार्थना
पाटोत्सव के दिन अर्पण कीजिये विशेष नामावली प्रार्थना - भगवान् कृष्ण के 108 दिव्य नामों की मधुर श्रृंखला। वीडियो सहित प्रार्थना गाने के लिए लिंक पर क्लिक करें। Krishna108Names
3. पुष्पार्चना सेवा
पाटोत्सव के दिन आपकी ओर से श्री श्री राधा माधव को पुष्पार्चना सेवा अर्पण कर उनकी असीम कृपा प्राप्त करें । आपका नाम रजिस्टर करवाने के लिए लिंक पर क्लिक करें। PatotsavPushparchana
4. हरे कृष्ण् प्रश्नावली
आप कितनी भली भाँती जानते हैंआपसे जुड़े हरे कृष्ण मंदिर के बारे में ? क्या आप इन 7 सरल प्रश्नों के उत्तर दे सकते हैं MandirQuiz
5. राधा माधव को नैवेद्य अर्पण
पाटोत्सव के दिन आप अपने ही घरों में शुद्ध सात्त्विक व्यंजन बनाकर श्री श्री राधा माधव को प्रेमपूर्वक अर्पण करें और उनका प्रसाद ग्रहण करें।